एंटी वायरल वायरल इंफेक्शन को रोकने के लिए दी जाने वाली दवा है जिससे कि वायरल  इंफेक्शन की ग्रोथ  ना हो और इससे होने वाली बीमारियों से हमें छुटकारा मिल सके। 

इस पोस्ट के जरिए आगे हम जानेंगे कि:-

• एंटी वायरल का वर्गीकरण क्या है।
• एंटी वायरल का सही उपयोग कैसे करें।
• एंटी वायरल को कब और किसे लेना चाहिए।
• एंटी वायरल के दुष्प्रभाव क्या हो सकता हैं।
• एंटी वायरल और एंटीबायोटिक में क्या अंतर होता है।

आइए जानते हैं एंटीवायरल का वर्गीकरण क्या है?

• टैमीफ्लू

• रेबिटाल

• वालटरेक्स 

• रेलेन्जा आदि ।

आईए जानते हैं एंटीवायरल के उपयोग कैसे किया जाता है:-


• एंटीवायरल  का उपयोग हमेशा डॉक्टर की सलाह लेने के बाद भी करनी चाहिए जिससे कि आगे चलकर कोई भी परेशानियों का सामना न करना पड़े।

• एंटीवायरल को हमेशा सादा पानी के साथ ही लेना चाहिए जिससे कि इसके फैलने की क्षमता कम हो।

• एक बार इसको लेने के बाद दोबारा देने की आवश्यकता नहीं पड़ती।

• एंटी वायरल को तभी लेना चाहिए जब उसकी बहुत ज्यादा जरूरत पड़ जाए ।

• एंटीवायरल लेते वक्त हमें हर रोज अपने खान-पान का बहुत ध्यान देना चाहिए जिससे कि हमारा इम्युन सिस्टम सही से कम कर सके।

• एंटीवायरल लेते समय हमें हर रोज योग्य, एक्सरसाइज जरूर करनी चाहिए जिससे कि हमारा इम्यून सिस्टम स्ट्रांग बने। 

आईए जानते हैं एंटी वायरल का प्रयोग कब किया जाता है 


एंटी वायरस का उपयोग बहुत सारे  वायरल इंफेक्शन को खत्म करनेके लिए किया उनमें से कुछ यह है:-

• हर्पीज वायरस

• एचआईवी

• हेपेटाइटिस बी और सी आदि।

आईए जानते हैं एंटीवायरल लेने के क्या दुष्प्रभाव   हो सकता है ।

एंटीवायरल लेने के कुछ घातक दुष्प्रभाव हो सकते हैं जैसे कि:-

•उल्टी आने की समस्या होना।

• सर में दर्द होना।

• पेट में दर्द होना।

• पाचन क्रिया सही नहीं होना।

• हमेशा कमजोर महसूस करना आदि।

ऐसे कुछ लक्षण दिखाई दे तो अपने डॉक्टर को संपर्क करें और सारी बातें संपूर्ण रूप से बताएं तथा उचित सलाह लें ।

एंटीवायरल और एंटीबायोटिक में क्या अंतर होता है?


एंटीवायरल वायरस इंफेक्शन को रोकने वाली दवा है जिससे कि वह इन्फेक्शन को बढ़ने से रोकता है और उससे  होने वाली बीमारियों से राहत मिलती है जबकि एंटी बैक्टीरियल बैक्टीरियल इनफेक्शन  कि ग्रोथ को रोकने की दवा है जिससे बैक्टीरियल इंफेक्शन से होने वाली बीमारियों से राहत मिल सके।

निष्कर्ष:-
एंटी वायरल लेने से पहले हमें डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए ताकि आगे चलकर हमें किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। डॉक्टर कि सलाह और सम्पूर्ण जांच कराने के बाद ही हमें इसका प्रयोग करना चाहिए।

उम्मीद है आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा।

धन्यवाद!


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

| Designed by RIGHT WAY