आइए जानते हैं एंटीवायरल का वर्गीकरण क्या है?
• टैमीफ्लू
• रेबिटाल
• वालटरेक्स
• रेलेन्जा आदि ।
आईए जानते हैं एंटीवायरल के उपयोग कैसे किया जाता है:-
• एंटीवायरल का उपयोग हमेशा डॉक्टर की सलाह लेने के बाद भी करनी चाहिए जिससे कि आगे चलकर कोई भी परेशानियों का सामना न करना पड़े।
• एंटीवायरल को हमेशा सादा पानी के साथ ही लेना चाहिए जिससे कि इसके फैलने की क्षमता कम हो।
• एक बार इसको लेने के बाद दोबारा देने की आवश्यकता नहीं पड़ती।
• एंटी वायरल को तभी लेना चाहिए जब उसकी बहुत ज्यादा जरूरत पड़ जाए ।
• एंटीवायरल लेते वक्त हमें हर रोज अपने खान-पान का बहुत ध्यान देना चाहिए जिससे कि हमारा इम्युन सिस्टम सही से कम कर सके।
• एंटीवायरल लेते समय हमें हर रोज योग्य, एक्सरसाइज जरूर करनी चाहिए जिससे कि हमारा इम्यून सिस्टम स्ट्रांग बने।
आईए जानते हैं एंटी वायरल का प्रयोग कब किया जाता है
• हर्पीज वायरस
• एचआईवी
• हेपेटाइटिस बी और सी आदि।
आईए जानते हैं एंटीवायरल लेने के क्या दुष्प्रभाव हो सकता है ।
एंटीवायरल लेने के कुछ घातक दुष्प्रभाव हो सकते हैं जैसे कि:-
•उल्टी आने की समस्या होना।
• सर में दर्द होना।
• पेट में दर्द होना।
• पाचन क्रिया सही नहीं होना।
• हमेशा कमजोर महसूस करना आदि।
ऐसे कुछ लक्षण दिखाई दे तो अपने डॉक्टर को संपर्क करें और सारी बातें संपूर्ण रूप से बताएं तथा उचित सलाह लें ।
एंटीवायरल और एंटीबायोटिक में क्या अंतर होता है?
धन्यवाद!





कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें