• लंबे समय तक सर में दर्द होना।
• आंखों के पास धुंध आना साफ-साफ दिखाई ना देना।
• उल्टी आना पेट में अपच होना।
• अचानक से वजन कम होना।
• अपने हाथों पर अपने शरीर पर काबू न होना।
• समय-समय पर भूख ना लगना आदि।
आइए जानते हैं ब्रेन ट्यूमर होने के क्या कारण होते हैं?
• ब्रेन में गलत केमिकल रिएक्शन का होना।
• ज्यादा ओवर थिंकिंग या डिप्रेशन से सर में लगातार दर्द होना।
• जेनेटिक यानी पहले से परिवार में किसी को होना।
• रेडिएशन के आसपास ज्यादा समय बिताना।
• ब्रेन में वायरोलॉजिकल इंफेक्शन का होना आदि ।
आईए जानते हैं ब्रेनट्यूमर की जांच कौन सी होती है?
इसकी जांच मेग्नेटिक रेसोनेंस इमेजिंग यानी( MRI test) के द्वारा की जाती है।
आईए जानते हैं ब्रेन ट्यूमर का उपचार क्या है इससे हम कैसे राहत पा सकते है?
अगर आपका ब्रेन ट्यूमर 4 ग्रेड का है तो ऐसे मामलों में सर्जरी के जरिए ट्यूमर को निकाला जाता है। साथ ही कीमोथेरेपी के जरिए दवा देकर उसे नष्ट किया जाता है या रेडियो थेरेपी के जरिए भी इसका इलाज किया जाता है।
इसके अलावा जितना हो सके आपको रेडिएशन से दूर रहने की कोशिश करें और हर रोज एक्सरसाइज करके हम खुद को ब्रेन ट्यूमर होने से बचा सकते हैं, साथ ही खुश रहने की कोशिश करें और ओवरथिंकिंग ना करें।
आइए जानते हैं ब्रेन ट्यूमर से जुड़ी कुछ सवालों के जवाब :-
ब्रेन ट्यूमर होने के बाद इंसान कब तक जिंदा रहता है?
अगर आपका ब्रेन ट्यूमर 4 ग्रेड का है और आपने इलाज नहीं कराया तो कम से कम 12 से 18 महीने तक आप जीवित रह सकते हैं।
क्या ब्रेनट्यूमर को दवाईयां से ठीक किया जा सकता है?
अगर आपका ब्रेन ट्यूमर 1 ग्रेड का है और आपको पता चल गया है तो उसे कीमोथेरेपी के द्वारा दवाइयां से अंदर ही नष्ट कर दिया जाता है तो इसका इलाज दवाइयां से भी हो सकता है।
ब्रेन ट्यूमर को हमेशा के लिए कैसे खत्म करें?
पहले ब्रेन ट्यूमर का सर्जरी होता है फिर धीरे-धीरे कीमोथेरेपी के द्वारा दवाइयां देकर उसके अंदर से ही खत्म कर दिया जाता है तो इसको हमेशा के लिए खत्म करने के लिए आपको कीमोथेरेपी और रेडियो थेरेपी करवाना होगा।
ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी में कितना खर्चा होता है?
इसके इलाज में कम से कम 4 से 5 लाख का खर्चा होता है क्योंकि इसकी सर्जरी बहुत ही जटिल होती है जिस वजह से सारी चीजों का ध्यान रखना होता है जिस में इतना खर्च होना स्वाभाविक है।
ब्रेन ट्यूमर में क्या परहेज करना चाहिए?
इस दौरान हमें कुछ चीजों का परहेज करना बहुत ही अनिवार्य होता है जैसे की:-
• धूम्रपान या तंबाकू का सेवन नहीं करना चाहिए।
• जितना हो सके है शराब से दूर रहने की कोशिश करनी चाहिए।
• खुद को रेडिएशन से बहुत ही दूर रखना है ताकि आपके दिमाग पर ज्यादा गहरा प्रभाव न पड़े।
क्या ब्रेन ट्यूमर सर्जरी के बाद दोबारा हो सकता है?
जी हां सर्जरी के दौरान उन्ही हिस्सों को सिर्फ निकाला जाता है जो आसानी से निकल पाते हैं बाकी कुछ ऐसे होते है जिन्हें निकालना बहुत ही मुश्किल होता है जिस वजह से सर्जरी के बाद उन्हें कीमोथेरेपी के द्वारा अंदर ही नष्ट किया जाता है पर अगर वह नष्ट ना हो पाया तो वह फिर से हो जाता है।
ब्रेन ट्यूमर और ब्रेन कैंसर में क्या अंतर होता है?
सभी ब्रेन कैंसर ट्यूमर हो सकते हैं पर सभी ट्यूमर ब्रेन कैंसर नहीं होते।
ब्रेन ट्यूमर तब होता है जब ब्रेन की कोशिकाएं असामान्य रूपसे बढ़ने लगती है और बाद में वह ट्यूमर का कारण बन जाती हैं परंतु,
ब्रेन कैंसर तब होता है जब कैंसर शरीर के किसी अन्य भाग से बढ़कर ब्रेन तक पहुंच गया हो तो उसे ब्रेन कैंसर कहते हैं।
उम्मीद है आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा।
धन्यवाद!



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें