गर्मियां खत्म होते ही अगर हमें कुछ स्वादिष्ट फल मिलता है वह है कटहल, शहर में तो कम पर गांव में  यह बड़े ही सुकून के साथ खाया जाता है शायद यही वजह है कि गांव के लोगों को बहुत ही कम बीमारियां होती हैं क्योंकि कटहल खाने के इतने चौंका देने वाले फायदे की जाननें के बाद आप  भी खाना शुरू कर देंगे।

आईए जानते हैं पक्का हुआ कटहल खाने के क्या फायदे होते हैं?

(1)पाचन के लिए अच्छा


कटहल में कुछ ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो हमारे पाचन क्रिया को संतुलित बनाए रखते हैं जिस वजह से हमें पाचन क्रिया से जुड़े कोई बीमारियों का सामना नहीं करना पड़ता जिस वजह से हम स्वस्थ रहते हैं।

(2) रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाएं


कटहल में पाए जानेवाले तत्व हमें कई बीमारियों से बचते हैं उनका सेवन करने से हम स्वस्थ ही नहीं होते बल्कि हमारे शरीर के कई ऐसी अंग है जो पहले के मुताबिक अच्छी तरह से काम करने लगते हैं जिस वजह से हमें स्वस्थ, आरामदायक महसूस होता है, और यह बीमारियों को  रोकने वाले केमिकल को बनता है जिस वजह से हमें कोई बीमारियां  जल्दी नहीं होती।

(3)अल्सर की समस्या को कम करता है।


कटहल में एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है जो की अल्सर की समस्या को कम करता है जिस वजह से हमें आराम महसूस होता है, साथ ही काम करने में समर्थ हो जाते हैं जिस वजह से हमें छोटे बड़े कामों में दूसरों की मदद लेने की जरूरत नहीं पड़ती।

पक्का कटहल कब नहीं खाना चाहिए?

(1)जब आपको स्किन एलर्जी हो तो उस वक्त आपको पक्का कटहल नहीं खाना चाहिए इससे समस्या और भी बड़ सकती है

(2) साथ ही अगर  आप दिल के मरीज हैं तो आपको यह बिल्कुल नहीं खाना चाहिए इससे आपकी खून रक्त कोशिकाओं में समस्या बढ़ सकती है जिस वजह से आपके दिल की समस्या भी बढ़ सकती है।

(3) जब आपका पेट खराब हो तो पक्का कटहल का सेवन नहीं कर सकते क्योंकि इसमें बहुत मात्रा में  फाइबर पाया जाता है जिस वजह से उसको पचाने के लिए आपको स्वस्थ रहना जरूरी है।

क्या पक्का कटहल खाने से पेट में दर्द होने लगता है?


ऐसा नहीं है  पक्का कटहल खाने से कभी भी पेट में दर्द नहीं होता, पक्का कटहल इतना स्वादिष्ट और मुलायम होता है कि हम खाने के बजाए निगलना शुरू कर देते हैं जिस वजह से यह पेट में जाकर कई समस्या को बढ़ाने लगता है और पेट में दर्द होने लगता है अगर हम कटहल को चबा चबाकर खाएं तो यह कोई समस्या को नहीं बढ़ता है जिस  वजह से हमें कोई समस्या नहीं होती। 

उम्मीद है आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा ।

धन्यवाद!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

| Designed by RIGHT WAY