बदलते वातावरण के साथ अगर हम अपने खान-पान में ध्यान ना देंगे तो अक्सर हमें किसी ना किसी बीमारी का सामना करना पड़ सकता है उसी में से एक है ब्रेस्ट कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर आमतौर पर नहीं होता। अगर हम सही देख-रेख न करें, सही खान पानी न रखें तो हम में से किसी को भी ब्रेस्ट कैंसर हो सकता है।
आइए जानते हैं ब्रेस्ट कैंसर क्या होता है?
जब स्तन कोशिकाओं में रक्त का संचार सही से नहीं हो पता तब स्तन या बगल में गांठ बनने लगता है जिसे ट्यूमर भी कहा जाता है और यह गाठ अत्यंत दर्दनाक और कठोर होता है जिस वजह से वहां की त्वचा लाल होने लगती है जिसे ब्रेस्ट कैंसर कहा जाता है।
आइए जानते हैं ब्रेस्ट कैंसर क्यों होता है?
(1)जिन (Gene) की वजह से
अगर आपके परिवार में यानी माता-पिता, दादी -दादा ,भाई बहन किसी को भी ब्रेस्ट कैंसर है तो 90% चांस है कि आपको भी होगा, इसलिए आपको अपना बहुत ही ध्यान रखना चाहिए और जांच कराते रहना चाहिए।
(2)नशीली पदार्थ की सेवन की वजह से
धूम्रपान आदि जैसे गुटका तंबाकू सिगरेट का सेवन करने से भी आपको ब्रेस्ट कैंसर जैसे समस्या हो सकती है इसलिए आपको इन सब का परहेज करना चाहिए और खुद का ध्यान रखना चाहिए।
(3)सही खान-पान न होने की वजह से
आजकल हम अपने काम में इतने व्यस्त हो गए हैं कि अपने शरीर का ध्यान रखना ही छोड़ देते हैं इस वजह से हमें समय के साथ इतनी सारी परेशानियां होने लगती है जिस वजह से हमें ब्रेस्ट कैंसर होने की चांसेस बढ़ जाती है इसलिए अपने खानपान का सही ध्यान रखें, और बाहर का खाना खाना बंद करें।
आइए जानते हैं ब्रेस्ट कैंसर के क्या- क्या लक्षण होते हैं?
•यदि अचानक से आपके स्तन का आकार बढ़ने लगे तो सतर्क हो जाए और तुरंत जाकर डॉक्टर को दिखाएं काफी चांसेस है कि आपको बेस्ट कैंसर हो सकता है।•अगर ब्रेस्ट में कोई छोटी गांठ बन रही हो जो समय के साथ बढ़ने लगे और कठोर हो और दर्द भी करे तो समझे यह ब्रेस्ट कैंसर ही है।
•जब त्वचा के रंग में बदलाव आने लगे और सूजन भी बढ़ने लगे तो यह ब्रेस्ट कैंसर का संकेत हो सकता है ऐसे में जाकर डॉक्टर को चेक करना हि उचित होगा।
आइए जानते हैं ब्रेस्ट कैंसर के क्या-क्या उपचार है?
इस समय में ब्रेस्ट कैंसर के कई सारे उपचार है उनमें से कुछ यह है:-
(1) कीमोथेरेपी के जरिए
(2) इम्यूनोथेरेपी के जरिए
(3) हार्मोन थेरेपी के जरिए
इनमें से इम्यूनोथेरेपी सबसे सही तरीका माना जाता है क्योंकी इसके दुष्प्रभाव बहुत ही कम होते है।
उम्मीद है आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा।
धन्यवाद!







कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें