स्किन हेयर हटाने के बहुत सारे तरीके हैं उनमें से आपके शरीर के लिए कौन सा सही है यह आपको खुद सोचना होगा, वैसे तो स्किन हेयर को हटाने का कोई जरूरत नहीं होता ,पर खूबसूरत दिखने के लिए स्किन हेयर को हटाने का अलग ही मान्यता है इस समाज का। ऐसे में आइए जानते हैं बेस्ट तरीका जिससे स्किन हेयर को आसानी से हटाया जा सकता है?
आइए जानते हैं स्किन हेयर हटाने का सही तरीका:-
(1) एपीलेटर (epilator) के जरिए
अगर आप बिना किसी केमिकल का प्रयोग किए , स्किन हेयर को हटाना चाहते हैं तो आप एपीलेटर का प्रयोग कर सकते हैं, इससे बढ़िया आसानी से शरीर से बालों को हटाने का इस समय कोई और तरीका उपलब्ध नहीं है। बस इसके लिए आपको उसे प्रयोग करना सीखना होगा इसे प्रयोग करना बहुत ही आसान होता है। इसका प्रयोग करने से आपको त्वचा से जुड़ी कोईभी बीमारियों का सामना नहीं करना पड़ता।
(2) वैक्सीग के जरिए
वैक्सीग कै जरिए भी त्वचा के बालों को आसानी से हटाया जा सकता है इसमें मोम को शरीर पर लगाया जाता है और थोड़ी देर बाद उसे हटा दिया जाता है इसमें थोड़ा सा दर्द होता है पर यह छोटे-छोटे बालों को भी हटा देता है जिससे आपकी त्वचा बहुत ही साफ और सुंदर दिखने लगती है।
(3) हेयर रिमूवल क्रीम के जरिए
आजकल मार्केट में कई प्रकार के हेयर रिमूवल क्रीम उपलब्ध है ऐसे में हेयर रिमूवल क्रीम का आसानी से उपयोग करके शरीर के बालों को हटाया जा सकता है इसमें तो दर्द भी नहीं होता है और न हीं प्रयोग करने में कोई समस्या होती है पर हां लंबे समय इसका प्रयोग करने से त्वचा से जुड़ी कई बीमारियों का सामना भी करना पढ़ सकता है पर अगर आपके बाल बहुत ही छोटे-छोटे हैं ग्रोथ जल्दी नही होता हो आप इसका उपयोग कर सकते हैं।
(4)हेयर रिमूवल स्प्रे के जरिए
आज कल मार्केट में हेयर रिमूवल के इतने प्रकार के प्रोडक्ट उपलब्ध है कि समझ नहीं आता क्या प्रयोग करें और क्या नहीं ऐसे में अगर आपके पास समय कम है और आप अपने त्वचा के बालों को हटाना चाहते हैं तो ऐसे में आप हेयर रिमूवर स्प्रे का उपयोग कर सकते हैं बड़े कम समय में यह आपके त्वचा के बालों को हटा देता है जिससे आपकी त्वचा ग्लो करने लगती है।
बिकनी एरिया के बालों को कैस हटाएं ?
आपको बता दे कि ऊपर दिए गए सारे तरीके बिकनी एरिया के लिए नहीं है यह सिर्फ हाथ, पैर, पेट, पीठ आदि के लिए है। क्योंकी बिकनी एरिया बहुत ज्यादा सेंसिटिव होता है और वहां केमिकल का प्रयोग करना खतरे से खाली नहीं होता,तो उस एरिया में आप रेसर का या ट्रीमर का उपयोग करना ही सही होगा।
उम्मीद है आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा।
धन्यवाद!







कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें